एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को हरा दिया और इसके साथ ही फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन योगदान दिया। तिलक वर्मा ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अपनी ये पारी अपने माता-पिता को समर्पित करते हैं।
तिलक वर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दो ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान सिर्फ 5 ही रन दिए और एक विकेट चटकाया। इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 26 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 6 छक्का इस दौरान लगाया। तिलक वर्मा ने अपने जबरदस्त ऑलराउंड खेल से टीम को जीत दिला दी।
तिलक वर्मा ने मैच के बाद सेलिब्रेशन के दौरान एक टैटू दिखाया और उन्होंने बताया कि ये टैटू किसका था। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान कहा,
वो सेलिब्रेशन मेरी मॉम के लिए था। मेरे चेस्ट पर मेरे पैरेंट्स का ही टैटू था। पिछले कुछ मैच मेरे लिए टफ थे लेकिन मैंने मॉम से कहा था कि मैं अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करुंगा और इसी वजह से मैंने उनको ये डेडिकेट किया।
मैं अपनी गेंदबाजी पर भी लगातार काम कर रहा हूं - तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसको लेकर कहा,
मैंने पिछले मैच में वीवीएस लक्ष्मण, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ से बात की थी कि हम इस विकेट पर गैप में नहीं खेल सकते है, इसलिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत है। मेरा गेम ही आक्रामक है और मैं बेहतर स्ट्राइक रेट से खेलता हूं। मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं। मैंने रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन से भी टिप्स लिए थे और कोशिश यही है कि गेंदबाजी में भी योगदान दिया जाए।