Legends League Cricket का चौथा मुकाबला एशिया लायंस और इंडिया महाराजास (ASL vs INM) के बीच 24 जनवरी को अल अमीरात में खेला जाने वाला है।
Asia Lions और India Maharajas ने अभी तक दो-दो मुकाबले खेले हैं। दोनों ही टीमों ने एक मैच जीता है और एक में उन्हें हार मिली है। इसके अलावा इन दोनों टीमों के लिए जो पिछला मैच हुआ था उसमें India Maharajas की जीत हुई थी और एक बार फिर जबरदस्त मैच की उम्मीद की जा सकती है।
ASL vs INM के बीच चौथे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Asia Lions
तिलकरत्ने दिलशान, कामरान अकमल, उपुल थरंगा, असगार अफगान, मिस्बाह उल हक, अज़हर महमूद, मोहम्मद हफीज, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, नुवान कुलसेकरा और शोएब अख्तर।
India Maharajas
नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, मनप्रीन गोनी, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, हेमंग बदानी और वेणुगोपाल राव।
मैच डिटेल
मैच - Asia Lions vs India Maharajas, चौथा मुकाबला
तारीख - 24 जनवरी 2022, 8 PM IST
स्थान - अल अमीरत
पिच रिपोर्ट
यहां पर बल्लेबाजी के लिए विकेट काफी अच्छी देखने को मिल सकती है और अभी तक काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। दो मौकों पर 200 से ऊपर का स्कोर भी यहां आसानी से चेस हो गया है और इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
ASL vs INM के बीच चौथे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: नमन ओझा, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, उपुल थरंगा, इरफान पठान, तिलकरत्ने दिलशान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, नुवान कुलसेकरा और मुथैया मुरलीधरन।
कप्तान - नमन ओझा, उपकप्तान - उपुल थरंगा
Fantasy Suggestion #2: नमन ओझा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, उपुल थरंगा, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, मोहम्मद हफीज, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, शोएब अख्तर, मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी।
कप्तान - यूसुफ पठान, उपकप्तान - मोहम्मद हफीज