ASM vs JAM Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के Vijay Hazare Trophy क्वार्टरफाइनल मैच के लिए - 28 नवंबर, 2022  

Vijay Hazare Trophy Dream11 Prediction Updates
Vijay Hazare Trophy Dream11 Prediction Updates

Vijay Hazare Trophy 2022 के क्वार्टरफाइनल में असम का सामना जम्मू और कश्मीर (ASM vs JAM) के खिलाफ अहमदाबाद में है। ग्रुप स्टेज में असम की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन कर्नाटक को हराने की वजह से सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वहीं ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहने वाली जम्मू और कश्मीर ने प्री क्वार्टरफाइनल में केरल को हराया था।

ASM vs JAM के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Assam

कुणाल सैकिया (कप्तान), ऋषव दास, राहुल हज़ारिका, सिबशंकर रॉय, साहिल जैन, रियान पराग, एस पुरकायस्थ, मुख़्तार हुसैन, अविनव चौधरी, रज्जकूद्दीन अहमद, सुनील लाचित

Jammu and Kashmir

शुभम पुंडीर (कप्तान), फ़ाज़िल रशीद, शुभम खजुरिया, हेनान नज़ीर, कामरान इक़बाल, विव्रांत शर्मा, आबिद मुश्ताक़, युद्धवीर सिंह चरक, मुज़्तबा युसूफ, आकिब नबी, साहिल लोटरा

मैच डिटेल

मैच - Assam vs Jammu and Kashmir, विजय हज़ारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल

तारीख - 28 नवंबर 2022, 9 AM IST

स्थान - Gujarat College Ground, Ahmedabad

पिच रिपोर्ट

Gujarat College Ground में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 280 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी और यहाँ भी बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ASM vs JAM के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: कुणाल सैकिया, ऋषव दास, राहुल हज़ारिका, शुभम खजुरिया, कामरान इक़बाल, रियान पराग, विव्रांत शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, आकिब नबी, मुख़्तार हुसैन, अविनव चौधरी

कप्तान - विव्रांत शर्मा, उपकप्तान - रियान पराग

Fantasy Suggestion #2: कुणाल सैकिया, ऋषव दास, सिबशंकर रॉय, शुभम खजुरिया, आबिद मुश्ताक़, रियान पराग, विव्रांत शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, आकिब नबी, मुख़्तार हुसैन, सुनील लाचित

कप्तान - शुभम खजुरिया, उपकप्तान - ऋषव दास

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications