इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवल बेलिस घरेलू क्रिकेट में ध्यान देने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ नहीं रहेंगे। उनकी जगह अब सहायक कोच पॉल फार्ब्रेस कोच की भूमिका निभाएंगे। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच, तो भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बेलिस इस बीच इंग्लैंड लायंस, भारत ए और वेस्टइंडीज ए के बीच चल रही ट्राई सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही वो 30 जून को हैम्पशायर vs केंट के बीच होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप का फाइनल भी देखने वाले हैं। हालांकि बेलिस भारत के खिलाफ नॉटिंघम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पहले इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे। पिछले कुछ समय से बेलिस की इस बात को लेकर आलोचना हुई है कि उन्होंने ज्यादा काउंटी क्रिकेट नहीं देखी है। हालांकि हाल के समय में इंग्लैंड टीम के शेड्यूल को देखते हुए बेलिस के पास ज्यादा मौका भी नहीं था। दूसरी तरफ फार्ब्रेस काफी समय से इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने पहले भी टीम की कोचिंग की है। इसके साथ ही वो वो श्रीलंका टीम के मुख्य कोच रहे हैं। उनके अंडर श्रीलंका की टीम ने साल 2014 में हुए टी20 विश्वकप और एशिया कप को भी जीता था। फार्ब्रेस के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन टी20 में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड टीम को पिछले 13 मैचों में से सिर्फ 5 में ही जीत मिली है। इस साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुई ट्राई सीरीज में इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि बेलिस के बाद फार्ब्रेस ही टीम के अगले कोच हो सकते हैं।