नई टीमों के बीच खेली गई टी20 सीरीज, मेजबानों की 5-0 से धमाकेदार जीत 

Cayman Islands Cricket Team (Photo - CI Facebook)
Cayman Islands Cricket Team (Photo - CI Facebook)

केमन आइलैंड्स और बहामास के बीच 13 से 17 अप्रैल तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। केमन आइलैंड्स के जॉर्जटाउन में खेली गई सीरीज में मेजबानों ने 5-0 की एकतरफा और धमाकेदार जीत दर्ज की। केमन आइलैंड्स ने इससे पहले 2019 में 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले थे और उन्हें सभी 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ बहामास ने 2021 में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने दो जीत हासिल की थी।

Ad

13 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में बहामास की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 85/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केमन आइलैंड्स ने 12वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पैट्रिक हेरॉन को 38 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

14 अप्रैल को खेले गए दूसरे मैच में केमन आइलैंड्स ने 148/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहामास की टीम 133/9 का स्कोर ही बना सकी। एलेसांड्रो मॉरिस को 26 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

16 अप्रैल को खेला गया तीसरा मैच बारिश के कारण 17 ओवर का था, जिसमें बहामास ने 113/4 का स्कोर बनाया और जवाब में केमन आइलैंड्स ने 14वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान रैमन सिली को 32 गेंदों में 73 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

16 अप्रैल को ही खेले गए चौथे मैच में केमन आइलैंड्स ने 166/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहामास की टीम 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रैमन सिली को 23 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।

17 अप्रैल को खेले गए पांचवें मैच में केमन आइलैंड्स ने 180/6 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहामास की टीम 138/7 का स्कोर ही बना सकी। पैट्रिक हेरॉन को 40 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी और साथ में एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

केमन आइलैंड्स के कप्तान रैमन सिली ने सीरीज में सबसे ज्यादा 181 रन बनाये, वहीं केवोन बेजिल ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए। बहामास की तरफ से कप्तान मार्क टेलर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 132 रन बनाये और सबसे ज्यादा 5 विकेट भी लिए।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications