ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 123 रनों के बड़े अंतर से हराकर 4-0 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 346 रन बनाये थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 649/7 का विशाल स्कोर बनाया था और 303 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड सिर्फ 180 रन ही बना सकी और उन्हें एक और हार सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया क कप्तान स्टीव स्मिथ को पांच मैचों में तीन शतक एवं दो अर्धशतक की मदद से 687 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज और इस टेस्ट में विकेट लेने के अलावा पहली पारी में 24 रन बनाने वाले पैट कमिंस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चौथे दिन के स्कोर 93/4 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 88.1 ओवर में सिर्फ 180 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 58 रन की पारी खेली, लेकिन तबियत खराब होने के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उनके अलावा जॉनी बैर्स्टो (38) ही कुछ देर टिक सके। टॉम करन 23 रन बनाकार नाबाद रहे। पैटी कमिंस ने चार और नाथन लायन ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए यह एक बेहद करारी हार है और उन्हें इससे उबरने में अभी काफी समय लगेगा। पांच मैचों की सीरीज में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 687 रन बनाये और पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 383 रन डेविड मलान और सबसे ज्यादा 17 विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 346 एवं 180 (जो रूट 58, पैट कमिंस 4/39) ऑस्ट्रेलिया: 649/7.