शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में लाने का अनुरोध किया

पाकिस्तान के पूर्व पल राउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक सम्मानजनक बात कही है। उन्होंने पाकिस्तान के घरेलू टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीय खिलाड़ियों को बुलाने के लिए कहा है। इस तूफानी बल्लेबाज ने कहा कि हमें कम से कम भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल के लिए आमंत्रित तो करना चाहिए। पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी के एक बयान को ट्विटर पर डालते हुए साज सदीक ने कहा कि हमें कम से कम भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में बुलाना चाहिए। आगे अफरीदी के बयान में कहा गया कि हालांकि यह मुश्किल है क्योंकि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के अगले संस्करण में हमें उनको बुलाना चाहिए। अफरीदी भारतीय खिलाड़ियों के बहुत अच्छे दोस्त हैं। यह नजारा हाल ही में स्विट्जर्लैंड में हुए सेंट मॉरिट्स आइस क्रिकेट में देखने को मिला। वहां भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग और मोहम्मद कैफ सहित जहीर खान और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी शिरकत की थी। यही वजह है कि अफरीदी को भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ खेलने में मजा आता है। इसे भी पढ़ें: डॉ. अम्बेडकर के लिए ट्वीट फर्जी अकाउंट से हुआ था: हार्दिक पांड्या गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष होता है। पाक खिलाड़ी भारतीय टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होते। हालांकि शुरुआत में पाक खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलते थे लेकिन बाद में दोनों देशों के कूटनीतिक और राजनीतिक रिश्तों में खटास के चलते क्रिकेट पर भी असर पड़ा तथा सभी प्रकार के द्विपक्षीय टूर्नामेंट होने बंद हो गए। अफरीदी की टीम कराची किंग्स पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचने से वंचित रह गई है। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मार्च को पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच होगा। पूर्व पाक ऑल राउंडर के बयान पर अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तरफ से कोई कोई बयान नहीं आया है।