IPL 2024: ‘हमारा सपना एक है भारत के लिए खेलना..’, पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी ने जितेश शर्मा का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज अथर्व तायडे (Atharva Taide) ने जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की जमकर तारीफ की है और बताया कि वह जितेश की तरह भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं।

पंजाब किंग्स के होनहार युवा बल्लेबाज अथर्व तायडे पिछले 2 सालों से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसी टीम से भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले जितेश शर्मा भी खेलते हैं। तायडे और जितेश एक दूसरे के काफी नजदीक है और दोनों एक साथ काफी समय बिताते हैं।

अथर्व तायडे ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, ‘मैं और जितेश एक साथ काफी समय बिताते हैं। वह सिर्फ पंजाब किंग्स का ही नहीं बल्कि भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हैं एवं काफी कुछ सीखा भी है। वह मेरे साथ अपने अनुभव को साझा करते हैं। हमारे सपने एक जैसे हैं, भारत के लिए खेलना।’

अथर्व की बातों से साफ है कि वह भी भारत के लिए खेलना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन से देश का नाम रौशन करना चाहते हैं। हालांकि, इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन वह अपने मौके के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘किसी भी क्रिकेटर के करियर में ऐसा फेज आता है, उन्हें किसी भी समय अवसर के लिए तैयार रहना होता है। इस समय मेरा ध्यान मैदान के बाहर कड़ी मेहनत करने और अपने कौशल पर जोर देने पर है। जब तक मुझे मौका नहीं मिलता है, मैं कोच से बात कर अपने खेल को और बेहतर बनाने का प्रयास करता रहूंगा।’

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now