कोलंबो में श्रीलंका और भारत अंडर 19 टीमों के बीच शुरू हुए पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय अंडर 19 टीम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की कुल बढ़त 229 रनों की हो चुकी है। स्टंप्स के समय आयुष बदोनी (107*) और नेहल वधेरा (81*) रन बनाकर विकेट पर मौजूद थे। श्रीलंका अंडर 19 टीम के लिए परेरा और सेनारत्ने ने दो-दो विकेट लिए। पहले दिन के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 92 रन से आगे खेलते हुए अथर्वा ताइडे और देवदत्त पदीकल (25) ने अच्छी शुरूआत करते हुए 49 रन जोड़े। अथर्वा ने जहां शानदार शतक जड़ते हुए 113 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने पवन शाह (38) के साथ 86 और यश राठौड़ (34) के साथ 31 रनों की साझेदारी की। इसके बाद राठौड़ और वधेरा ने भी 32 रन जोड़े, लेकिन एक समय भारत ने 290 रनों तक 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका के गेंदबाज मैच में वापसी करते हुए भारतीय पारी को जल्दी समेट देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और भारत के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले आयुष बदोनी ( 107*) ने बल्ले के साथ भी शानदार शतक जड़ा और नेहल वधेरा (81*) के साथ 183 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। श्रीलंका के लिए परेरा औऱ सेनारत्ने ने दो-दो विकेट लिए, तो मेंडिस को एक विकेट मिली। भारत अंडर 19 टीम की कुल बढ़त 229 रनों की हो चुकी है और खेल के तीसरे दिन वो जल्दी रन बनाते हुए श्रीलंका की टीम को दबाव में डालना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम के लिए अब इस टेस्ट मैच को बचाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्हें अगर इस टेस्ट मैच में ड्रॉ कराना है, तो उन्हें दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करनी होगी। संक्षिप्त स्कोर: श्रीलंका अंडर 19 टीम: 244 भारत अंडर 19 टीम: 473/5 (अथार्वा ताइडे- 111, आयुष बदोनी- 107*, परेरा- 2/98, सेनारत्ने- 2/114)