आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराकर जीत के साथ आगाज किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को सधी और ठोस शुरुआत दी। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े, धवन के आउट होने के बाद कप्तान रोहित के साथ कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। बारिश भी पारी के दौरान बार-बार खलल डाल रही थी। बारिश के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से मैदान पर लौटी। टीम का स्कोर 37वें ओवर में 192 रन पहुंच चूका था, तभी रोहित शर्मा रन आउट हो गए। रोहित के स्थान पर मैदान में युवराज सिंह मैदान पर आए। युवराज सिंह की आतिशी पारी यहां देखें
युवराज जब मैदान में आये तो भारत का स्कोर 36.4 ओवर में 192 रन पर 2 विकेट था। बारिश के कारण मैच 48 ओवर का हो चूका था। युवराज के साथ दूसरे छोर पर कप्तान कोहली खड़े हुए थे। युवराज ने अपनी चौथी ही गेंद पर चौका जड़ कर तूफानी पारी के संकेत दे दिए थे। 8 रन के स्कोर पर हसन अली ने युवराज सिंह का कैच छोड़ दिया। कैच छुटने के बाद युवराज ने रुकने का नाम नहीं लिया, उन्होंने हसन अली के एक ही ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़ कर भारत को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ा दिया। युवराज सिंह ने महज 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। अपनी पारी के दौरान युवराज ने 165.62 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जिसमे 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। युवराज ने विराट कोहली के साथ 58 गेंदों पर 93 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। युवराज को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया, उन्होंने यह अवार्ड कैंसर से पीड़ित और लंदन अटैक में मारे गए लोगों को समर्पित किया है।