भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कुछ दिनों पहले अपनी शादी का ऐलान किया है। युवी बॉलीवुड अभिनेत्री हेज़ल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। युवी और हेज़ल की शादी 30 नवम्बर को तय हुई है जिसके लिए दोनों के घरवाले बेहद उत्सुक हैं। वैसे तो युवी मैदान के अंदर अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी से सभी को चौंकाते रहते हैं पर अपनी इस शादी पर युवी ने कुछ ऐसा किया जिससे सभी फिर से चौंक गए। युवी ने अपनी शादी के मौके पर शानदार कार्ड छपवाकर सभी को हैरान कर दिया। उनकी शादी का कार्ड एक शानदार डिज़ाइन का है जिसका थीम क्रिकेट है। जी हाँ उन्होंने अपनी शादी के कार्ड को पूरी तरह क्रिकेट का प्रतिरूप दे दिया है। उनके कार्ड पर क्रिकेट की तस्वीरें छपी हुई हैं। और तो और उनके शादी के कार्ड पर जो लिखा हुआ है उसे देखा और सुनकर सभी हैरान हैं। युवी ने शादी के कार्ड पर लिखवाया है “युवराज एंड हेज़ल प्रीमियर लीग, लविंग इट, सर जी”। इसे देखकर सभी चौंक से गए हैं और क्यों न हों क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज़ को चौंकाने वाले युवी ने इस बार अपने ही रिश्तेदारों और फैन्स को भी चौंका दिया। युवी के शादी के कार्ड को बनाने वाले सैंडी और कपिल खुराना ने इसमें कहीं से भी कोई कमी नहीं छोड़ी है, दोनों ने मिलकर कार्ड को इस तरह से डिज़ाइन किया है जैसे मानो क्रिकेट का मैदान हो। हेज़ल और युवी ने मिलकर इस कार्ड को और शानदार बनाने के लिए इसपर अपने कार्टून भी बनवाये हैं और पूरे कार्ड पर इसे सजा सा दिया है। कार्ड के डिज़ाईनर के अनुसार ये आईडिया युवी और उनकी होने वाली पत्नी हेज़ल का ही था जिसे वो काफी रोमांचक बनाना चाहते थे। खबर है कि युवी की शादी पहले 30 नवम्बर को चंडीगढ़ में होगी उसके ठीक बाद 2 दिसम्बर को गोवा में ये दोनों हिन्दू रीति रिवाज के साथ दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगे जिसमें उनके मुंबई के सबी दोस्त आमंत्रित होंगे।