भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और अब इसी वजह से उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में है। पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन के मुताबिक अब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत में से किसी एक को कप्तान बनाना चाहिए।
दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस दो बड़े टूर्नामेंट्स में खराब रहा है। टीम ना तो एशिया कप जीत पाई थी और ना ही टी20 वर्ल्ड कप जीत पाई। इसी वजह से टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। रोहित शर्मा 35 साल के हो गए हैं और अगला टी20 वर्ल्ड कप दो साल बाद है और ऐसे में उनका विकल्प तैयार करना होगा।
रोहित शर्मा को अब कप्तानी से हटा देना चाहिए - अतुल वासन
अतुल वासन के मुताबिक अब रोहित शर्मा से आगे देखने का समय आ गया है। उन्होंने एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
आप हमेशा दो वर्ल्ड कप के बीच प्लानिंग करते हैं और मुझे नहीं लगता है कि रोहित शर्मा को कप्तान बनाए रखने से भारतीय क्रिकेट का भला होगा। हमें इस रिटर्न का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं मिलेगा। आपके पास हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के रूप में दो ऑप्शन हैं। सेमीफाइनल में जो हुआ उस पर मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। मुझे ऐसा लगा कि जैसे इंडिया ने एडिलेड में और इंग्लैंड ने शारजाह में बैटिंग की हो। इस हार के लिए मैनेजमेंट कसूरवार है। रोहित शर्मा ने एक भी फैसला नहीं किया। बस उन्होंने यही फैसला लिया कि मैदान में कहां पर छुपना है।