Australia A Women और England A Women (AU-A-W vs ENG-A-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 30 जनवरी को कैनबरा में खेला जाएगा। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड की टीम को 42 रनों से हराया था, वहीं इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड की सीनियर महिला टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, वहीं इंग्लैंड की ए टीम भी तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है।
AU-A-W vs ENG-A-W के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia A Women
जॉर्जिया रेडमेन, एलिस विलानी, फिबी लिचफील्ड, केटी मैक, एरिन बर्न्स, हीदर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, मैटलन ब्राउन, अमांडा वेलिंग्टन, टेस फ्लिंटॉफ, मॉली स्ट्रानो
England A Women
एली थ्रेलकेल्ड, एवेलिन जोन्स, एमा लैंब, एलिस कैप्सी, जॉर्जिया एल्विस, ब्रायनी स्मिथ, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, टश फैरेंट, कर्स्टी गॉर्डन, इसी वोंग, लॉरेन बेल
मैच डिटेल
मैच - Australia A Women vs England A Women
तारीख - 30 जनवरी 2022, 4.30 AM IST
स्थान - फिलिप ओवल, कैनबरा
पिच रिपोर्ट
फिलिप ओवल ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 250-260 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
AU-A-W vs ENG-A-W के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉर्जिया रेडमेन, एलिस विलानी, फिबी लिचफील्ड, एवेलिन जोन्स, जॉर्जिया एल्विस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, ग्रेस हैरिस, हीदर ग्राहम, टश फैरेंट, अमांडा वेलिंग्टन, मॉली स्ट्रानो
कप्तान - हीदर ग्राहम, उपकप्तान - एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स
Fantasy Suggestion #2: जॉर्जिया रेडमेन, एलिस विलानी, फिबी लिचफील्ड, एलिस कैप्सी, जॉर्जिया एल्विस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, ग्रेस हैरिस, हीदर ग्राहम, टश फैरेंट, टेस फ्लिंटॉफ, मॉली स्ट्रानो
कप्तान - ग्रेस हैरिस, उपकप्तान - एलिस विलानी