Australia A Women और England A Women (AU-A-W vs ENG-A-W) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड की टीम को 3 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इंग्लैंड की सीनियर महिला टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, वहीं इंग्लैंड की ए टीम भी तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है।
AU-A-W vs ENG-A-W के बीच दूसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग XI
Australia A Women
जॉर्जिया रेडमेन, एलिस विलानी, जॉर्जिया वॉल, फिबी लिचफील्ड, हीदर ग्राहम, हन्नाह डार्लिंगटन, मैटलन ब्राउन, अमांडा वेलिंग्टन, टेस फ्लिंटॉफ, कर्टनी सिपेल, स्टेला कैम्पबेल
England A Women
एली थ्रेलकेल्ड, एवेलिन जोन्स, एमा लैंब, जॉर्जिया एल्विस, ब्रायनी स्मिथ, आन्या श्रबसोल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, कर्स्टी गॉर्डन, मैडी विलियर्स, लॉरेन बेल
मैच डिटेल
मैच - Australia A Women vs England A Women
तारीख - 21 जनवरी 2022, 5.30 AM IST
स्थान - कैरन रोल्टन ओवल, एडिलेड
पिच रिपोर्ट
कैरन रोल्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 150-160 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
AU-A-W vs ENG-A-W के बीच दूसरे टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉर्जिया रेडमेन, एलिस विलानी, ब्रायनी स्मिथ, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया एल्विस, एलिस कैप्सी, हीदर ग्राहम, मैटलन ब्राउन, अमांडा वेलिंग्टन, कर्स्टी गॉर्डन, लॉरेन बेल
कप्तान - हीदर ग्राहम, उपकप्तान - अमांडा वेलिंग्टन
Fantasy Suggestion #2: जॉर्जिया रेडमेन, एली थ्रेलकेल्ड, फिबी लिचफील्ड, ब्रायनी स्मिथ, जॉर्जिया वॉल, एलिस कैप्सी, हीदर ग्राहम, टेस फ्लिंटॉफ, अमांडा वेलिंग्टन, कर्स्टी गॉर्डन, लॉरेन बेल
कप्तान - जॉर्जिया रेडमेन, उपकप्तान - एलिस कैप्सी