Australia Women और England Women (AU-W vs EN-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 8 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। एशेज के तहत खेली जा रही इस सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 27 रन और दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराया था।
इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था, वहीं एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। महिला एशेज के 6 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 10-4 की विजयी बढ़त बना ली है।
AU-W vs EN-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia Women
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, रचेल हेंस, एलिस पेरी, ताहीलिया मैक्ग्रा, एश्ली गार्डनर, अन्नाबेल सदरलैंड, निकोला कैरी, जेस जोनासन, एलाना किंग, मेगन शूट
England Women
हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, डेनियल वायट, लॉरेन विनफील्ड, टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, नताली शीवर, आन्या श्रबसोल, केट क्रॉस, सोफी एकलेस्टन
मैच डिटेल
मैच - Australia Women vs England Women
तारीख - 8 फरवरी 2022, 4.35 AM IST
स्थान - जंक्शन ओवल, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
जंक्शन ओवल में पिछले मैच को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 250-260 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
AU-W vs EN-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एलिसा हिली, हीदर नाइट, मेग लैनिंग, लॉरेन विनफील्ड, एलिस पेरी, कैथरीन ब्रंट, नताली शीवर, ताहीलिया मैक्ग्रा, जेस जोनासन, सोफी एकलेस्टन, केट क्रॉस
कप्तान - ताहीलिया मैक्ग्रा, उपकप्तान - एलिस पेरी
Fantasy Suggestion #2: एमी जोन्स, हीदर नाइट, मेग लैनिंग, लॉरेन विनफील्ड, एलिस पेरी, कैथरीन ब्रंट, नताली शीवर, ताहीलिया मैक्ग्रा, जेस जोनासन, सोफी एकलेस्टन, केट क्रॉस
कप्तान - एलिस पेरी, उपकप्तान - ताहीलिया मैक्ग्रा