Australia Women और India Women (AU-W vs IN-W) के बीच 30 सितंबर से एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डे-नाईट मैच होगा। यह मुकाबला कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला खएला जाने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन भारतीय वुमेन टीम की नजर इंग्लैंड में किए गए प्रदर्शन को दोहराने पर होगी।
AU-W vs IN-W के बीच एकमात्र टेस्ट के लिए प्लेइंग XI
Australia Women
बैथ मूनी, एलिसा हीली, मैग लैनिंग, एलिसा पैरी, एशलेघ गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेरहम, स्टैला कैंपबैल, सोफी मोलीनेउक्स, डार्सी ब्राउन और तहलिया मैक्ग्रा।
India Women
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, पूनम राउत, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड, तानिया भाटिया, मेघना सिंह, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर और यस्तिका भाटिया।
मैच डिटेल
मैच - Australia Women vs India Women
तारीख - 30 सितंबर 2021, 10 AM IST
स्थान - क्वींसलैंड
पिच रिपोर्ट
क्वींसलैंड में स्विंग और अतिरिक्त उछाल देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी विकेट मिलने की उम्मीद है। बल्लेबाजों को मूवमेंट का ध्यान रखना होगा और टेस्ट मैच में स्पिनर्स को भी मदद मिलने की संभावना है। मौसम भी इस मैच के दौरान कुछ खास रहने की उम्मीद नहीं है।
AU-W vs IN-W के बीच एकमात्र टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: एलिसा हीली, मैग लैनिंग, मिताली राज, एलिसा पैरी, स्मृति मंधाना, तहलिया मैक्ग्रा, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, सोफी मोलीनेउक्स और डार्सी ब्राउन।
कप्तान - एलिसा पैरी, उपकप्तान - मिताली राज