Australia Women और India Women (AU-W vs IN-W) के बीच 9 अक्टूबर को तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में होने वाला है।
दोनों टीमों के बीच खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और रद्द करना पड़ गया था। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अच्छा स्कोर बनाया था और निश्चित ही दूसरा मैच भी शानदार साबित हो सकता है।
AU-W vs IN-W के बीच दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia Women
एलिसा हीली, मैथ मूनी, मैग लैनिंग, एशलेघ गार्डनर, एलिसा पैरी, तहलिया मैक्ग्रा, निकोला कैरी, सोफी मोलीनेउक्स, जॉर्जिया वेरहम, हनाह डार्लिंग्टन और टायला व्लेमिंक।
India Women
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमाइमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड, रेनुका सिंह और पूजा वस्त्राकर।
मैच डिटेल
मैच - Australia Women vs India women
तारीख - 9 अक्टूबर 2021, 1:40 PM IST
स्थान - क्वींसलैंड
पिच रिपोर्ट
क्वींसलैंड में विकेट बल्लेबाजी के लिए एक बार फिर अच्छा देखने को मिल सकता है। पहले मैच में बल्लेबाजों का यहां बोलबाला रहा था। मैच के दौरान पिच में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है और इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
AU-W vs IN-W के बीच दूसरे टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एलिसा हीली, बैथ मूनी, स्मृति मंधाना, मैग लैनिंग, शैफाली वर्मा, एलिसा पैरी, दीप्ति शर्मा, एशलेघ गार्डनर, रेनुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड और हनाह डार्लिंग्टन।
कप्तान - एशलेघ गार्डनर, उपकप्तान - स्मृति मंधाना
Fantasy Suggestion #2: एलिसा हीली, बैथ मूनी, स्मृति मंधाना, मैग लैनिंग, शैफाली वर्मा, एलिसा पैरी, शिखा पांडे, एशलेघ गार्डनर, रेनुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड और सोफी मोलीनेउक्स।
कप्तान - शैफाली वर्मा, उपकप्तान - एलिसा हीली