न्यूजीलैंड में खेले जा रहे 12वें महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup) का छठा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया विमेंस और पाकिस्तान विमेंस (AU-W vs PK-W) के बीच 8 मार्च को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा।
Australia Women ने अपने पहले मुकाबले में England Women को हराया था और उनकी नजर एक और जीत दर्ज करने पर होगी। दूसरी तरफ Pakistan Women को अपने पहले मैच में India Women के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है।
AU-W vs PK-W के बीच ICC Women's ODI World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia Women
रेचल हेंस, एलिसा हीली, मैग लैनिंग, बैथ मूनी, एलिसा पैरी, तहलिया मैक्ग्रा, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शूट और डार्सी ब्राउन।
Pakistan Women
सिदरा अमीन, जवेरिया खान, बिस्माह मारूफ, ओमाइमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज, डियाना बैग, नशरा संधू और आनम आमिन।
मैच डिटेल
मैच - Australia Women vs Pakistan Women
तारीख - 8 मार्च 2022, 6:30 PM IST
स्थान - माउंट मौंगानुई
पिच रिपोर्ट
बे ओवल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दोनों टीमों के लिए सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
AU-W vs PK-W के बीच ICC Women's ODI World Cup मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एलिसा हीली, मैग लैनिंग, जवेरिया खान, रेचन हेंस, आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, निदा डार, तहलिया मैक्ग्रा, जेस जोनासेन मेगन शूट और अलाना किंग।
कप्तान - एलिसा हीली, उपकप्तान - निदा डार
Fantasy Suggestion #2: एलिसा हीली, मैग लैनिंग, ओमाइमा सोहेल,, रेचन हेंस, आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, निदा डार, तहलिया मैक्ग्रा, जेस जोनासेन मेगन शूट और डियाना बैग।
कप्तान - एलिसा हीली, उपकप्तान - जेस जोनासेन