ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय में पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 86 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने अपना 12वां शतक बनाया और 130 रनों की बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को 353/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 267 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। डेविड वॉर्नर ने उस्मान खवाज़ा के साथ 92 रनों की बढ़िया शुरुआत की। खवाज़ा ने 30 रन बनाये। इसके बाद वॉर्नर ने कप्तान स्मिथ के साथ 120 रन जोड़े। स्मिथ 49 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इस बीच वॉर्नर ने अपना 12वां शतक पूरा कर लिया था। पाकिस्तान ने 1 रन के अंदर दोनों बल्लेबाजों को आउट कर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन हेड ने मैक्सवेल के साथ तेज़ 100 रनों की साझेदारी की और टीम को 300 के पर पहुँचाया। मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 78 और हेड ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 353/6 का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 52 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद आमिर ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को अजहर अली के रूप में पहला झटका सिर्फ 15 के स्कोर पर लगा। हालांकि शरजील खान ने इसके बाद 47 गेंदों में 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। बाबर आज़म ने भी 31 रनों की उपयोगी पारी खेली। शोएब मलिक ने 47 और मोहम्मद हफीज़ ने 40 रन बनाये और यहाँ तक पाकिस्तान के पास मैच जीतने का मौका था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अंतरालों पर विकेट लेने के सिलसिला जारी रखा और पाकिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। 44वें ओवर में पूरी टीम 267 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 86 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड और एडम ज़म्पा ने 3-3 विकेट लिए। ट्रैविस हेड ने भी दो विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 26 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 353/6 (वॉर्नर 130, मैक्सवेल 78, हसन अली 5/52) पाकिस्तान: 267 (शरजील खान 74, हेज़लवुड 3/54, ज़म्पा 3/55)