ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एडिलेड में खेले गए तीसरे टी20 में 41 रनों से बुरी तरह हर दिया। पिछले दो मैचों से श्रीलंका के बल्लेबाजों, खासकर असेला गुनारत्ने ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया था लेकिन आज उनके साथ-साथ पूरी टीम की बल्लेबाजी ही फ्लॉप रही। हालांकि श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने आज 187/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मैन ऑफ़ द मैच एडम ज़म्पा ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका को सिर्फ 146 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। असेला गुनारत्ने को सीरीज में 140 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। श्रीलंका ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया को कप्तान आरोन फिंच और माइकल क्लिंगर ने 79 रनों की तेज़ शुरुआत दिलाई। फिंच ने 53 रनों की तेज़ पारी खेली। क्लिंगर ने फिर बेन डंक के साथ 49 रन जोड़े, जिसमें से डंक ने 28 रन बनाये। ट्रैविस हेड ने भी 30 रनों की धुआंधार पारी खेली और क्लिंगर के साथ 51 रन जोड़े। क्लिंगर ने अपना पहला टी20 अन्तर्रष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। 18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177/2 था, लेकिन अगले 12 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाये और 4 विकेट गिर गए। क्लिंगर ने 62 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से दसून शनाका और लसिथ मलिंगा ने 2-2 विकेट लिए। सीकुगे प्रसन्ना को एक सफलता हाथ लगी। जवाब में दिलशान मुनावीरा (37) ने श्रीलंका को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाई। श्रीलंका का पहला विकेट चौथे ओवर में कप्तान थरंगा के रूप में गिरा। आठवें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 68/1 था लेकिन एडम ज़म्पा और जेम्स फॉकनर ने 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 91/6 कर दिया। मिलिंडा सिरिवर्देना ने हालांकि 35 रनों की पारी खेली लेकिन नियमित अन्तराल पर गिर रहे विकेटों के कारण श्रीलंका की पूरी टीम 18 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार घरेलू मैदान पर श्रीलंका को किसी टी20 में हराया। इससे पहले पांच मुकाबलों में श्रीलंका ने बाजी मारी थी। एडम ज़म्पा के अलावा फॉकनर ने भी 3 विकेट लिए। ट्रैविस हेड और झाई रिचर्डसन ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 187/6 (क्लिंगर 62, फिंच 53) श्रीलंका: 146 (मुनावीरा 37, ज़म्पा 3/25, फॉकनर 3/20)