ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को मेहमान टीम इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की तरफ से दिग्गज ख़िलाड़ी जो रूट ने बल्लेबाजी में नाबाद 46 रन बनाये, तो गेंदबाजी में 2 विकेट भी झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच के शतक की बदौलत 270 रन बनाये, जिसे इंग्लैंड ने 4 विकेट रहते 45वें ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। डेविड वॉर्नर ने 35 रन बनाये, तो उनके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान स्टीवन स्मिथ ( 18 रन ) और ट्रेविस हेड (7 रन ) टीम के लिए अपना अहम योगदान देने में नाकाम रहे लेकिन एक छौर पर खेलते हुए आरोन फिंच ने इस सीरीज का लगातार दूसरा शतक जड़कर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ाया। फिंच ने 114 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंतिम ओवरों में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे एलेक्स कैरी ने 24 गेंदों पर 27 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया को 270 रनों पर पहुंचा दिया। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में 180 रनों की शानदार पारी खेलने वाले जेसन रॉय केवल 2 रन बनकर आउट हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों शतकीय साझेदारी की। बेयरस्टो ने 60 रन बनाये, तो हेल्स ने 57 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें कप्तान इयोन मॉर्गन के 21 रन, जोस बटलर के 42 रन और अंत में जो रूट 46 व क्रिस वोक्स 39 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को इस सीरीज का दूसरा मैच 4 विकेट से जीता दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जे रिचर्डसन ने भी 2 अहम विकेट हासिल किये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 270/9 ( आरोन फिंच 106, मिचेल मार्श 36, जो रूट 2/31 ) इंग्लैंड: 274/6 ( जॉनी बेयरस्टो 60, एलेक्स हेल्स 57, मिचेल स्टार्क 4/59 )