इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 305 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेसन रॉय ने शानदार 180 रनों की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को 10 रन के कुल स्कोर पर डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने वुड की गेंद पर रूट के हाथों आउट होने से पहले 2 रन बनाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ (23) का भी विकेट गिर गया। ट्रेविस हेड भी 5 रन पर आउट हो गए। लगातार गिरते जा रहे विकेट पतन के बीच आरोन फिंच टिके रहे और न सिर्फ शतक लगाया बल्कि मिचेल मार्श (50) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। फिंच 107 रन बनाकर मोइन अली का शिकार हुए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर ताबड़तोड़ 60 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट पर 304 रन पर पहुँचाया।लियाम प्लंकेट ने 3 और आदिल राशिद ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। उनका पहला विकेट जोनी बेयरस्टो के रूप में 53 रनों पर गिरा। उन्हें 14 रनों के निजी स्कोर पर स्टार्क ने पैन के हाथों कैच कराया। इसके बाद एलेक्स हेल्स भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। 60 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद जो रूट (91*) ने जेसन रॉय (180) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की और सबसे तीसरे विकेट के लिए सबसे लम्बी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। जेसन रॉय ने 180 रन बनाए, वे इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। रॉय के आउट होने तक इंग्लैंड की जीत लगभग तय हो गई थी। रॉय ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके आउट होने के बाद मॉर्गन और बटलर के विकेट जरुर गिरे लेकिन रूट खड़े रहे और मोइन अली भी 5 रन बनाकर नाबाद लौटे और इंग्लैंड ने 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 308 रन बनाकर मैच जीत लिया। एमसीजी पर किसी भी टीम द्वारा पीछा करके यह सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भी बना है। स्टार्क और कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 304/8 (फिंच 107, स्टोइनिस 60, प्लंकेट 71/3)
इंग्लैंड: 308/5 (जेसन रॉय 180, रूट 91*, कमिंस 63/2)