एडिलेड ओवल में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवरो में 196 रन बनाकर सिमट गई जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 37 ओवरो में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में ये पहली जीत है, पहले तीनों मैचो में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सितंबर के बाद ये उसकी वनडे मैच में पहली जीत है आखिरी बार भारत के खिलाफ उन्होंने जीत हासिल की थी। पैट कमिंस को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। अब तक पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करती आ रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एंड्र टाए की तिकड़ी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। महज 8 रन पर ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। जेसन रॉय, जॉनी बेयर्स्टो, जो रूट और पिछले मैच के हीरो रहे जोस बटलर जैसे दिग्गज बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। 61 रन तक इंग्लैंड की टीम 6 विकेट गंवाकर बेहद ही मुश्किल परिस्थिति में दिख रही थी लेकिन निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने 78 रनों की पारी खेलकर कुछ हद तक टीम को संभाला। उन्होंने टॉम करन के साथ नौंवे विकेट के लिए 60 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। टॉम करन ने 35 रन बनाए, इसके अलावा कप्तान इयन मोर्गन और मोइन अली ने भी 33-33 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 24 रन देकर 4, जोश हेजलवुड ने 39 रन देकर 3 और एंड्रयू टाई ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो लगा कि वे इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा और वे 13 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान स्टीव स्मिथ 4, कैमरुन व्हाइट 3 और मार्कस स्टोइनिस 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि एक छोर पर ट्रैविस हेड डटे रहे और 96 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मिचेल मार्श ने भी 32 रनों की छोटी सी बहुमूल्य पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 49 रन देकर 3 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 196/10 (क्रिस वोक्स 78, पैट कमिंस 24/4) ऑस्ट्रेलिया: 197/7 (ट्रैविस हेड 96, आदिल रशीद, 49/3)