इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपनी 41 रनों की पारी के दौरान उन्होंने ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पोटिंग के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए द्विपक्षीय श्रृंखला में 1598 रन बनाए थे लेकिन मोर्गन ने अब ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अपने जमाने के महानतम खिलाड़ियों में से एक रिकी पोटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 वनडे मैच खेले थे जिसमें 48.42 की औसत से उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज अपने 45वें वनडे में मोर्गन ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोर्गन को ये रिकॉर्ड तोड़ने में 44 पारियां लगी जबकि पोटिंग ने 38 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्गन ने 2007 के वर्ल्ड कप में ऑयरलैंड की तरफ से खेला था। गौरतलब है इयोन मोर्गन का जन्म ऑयरलैंड में हुआ था और यहां तक कि अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भी उन्होंने साल 2006 में ऑयरलैंड के लिए ही की थी। लेकिन 3 साल बाद ही उनका चयन इंग्लैंड टीम में हो गया और 2014 में जब एलिस्टेयर कुक ने कप्तानी छोड़ी तब उन्हें टीम की कमान सौंपी गई। 2015 विश्व कप से कुछ ही महीने पहले ही उन्हें कप्तानी मिली थी और इसका असर विश्व कप में इंग्लैंड टीम के खेल पर भी दिखा। इंग्लिश टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई। हालांकि उसके बाद उसके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ और कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मोर्गन ने टीम का नेतृत्व काफी अच्छे तरीके से किया और इसका जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला।