सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। डेविड मलान 55 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कप्तान जो रूट अपना शतक नहीं बना सके और 83 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, पैट कमिंस ने 2-2 और मिचेल स्टार्क एक विकेट ले चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने के कुछ ओवर पहले तक 3 विकेट के नुकसान पर 200 से ज्यादा रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी-जल्दी निकालकर मैच में वापसी की। सुबह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में नबाद 244 रन बनाने वाले एलिस्टेयर कुक इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए। वो 39 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। मार्क स्टोनमैन 24 और जेम्स विंस 25 रन बनाकर आउट हुए। 95 रनों तक इंग्लैंड की टीम अपने 3 विकेट खो चुकी थी। लेकिन यहां से चौथे विकेट के लिए कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने 133 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। कप्तान जो रूट शानदार तरीके से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 83 रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने उनको आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मिचेल मार्श ने हवा में छलांग लगाते हुए जो रूट का बेहद ही शानदार कैच पकड़ा और उनको चलता किया। इसके बाद विकेट पर आए नए बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो भी 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेने को कैच थमा बैठे। 228 पर चौथा विकेट गिरने के बाद 233 के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवा विकेट भी गिर गया। पांचवा विकेट गिरने के बाद दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आज जोश हेजलवुड ने 47 रन देकर 2, पैट कमिंस ने 44 रन देकर 2 और मिचेल स्टार्क ने 63 रन देकर जो रूट का अहम विकेट चटकाया। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: (जो रूट 83, पैट कमिंस 44/2)