ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है। बारिश की वजह से खेल को पहले रोकना पड़ा और चौथे दिन स्टंंप्स के समय तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 132 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 127 रन पीछे है और उसके 6 विकेट शेष हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक डेविड मलान 28 और जॉनी बेयर्स्टो 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में जोश हेजलवुड अभी तक 2 विकेट चटका चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 662/9 रन बनाकर घोषित की। कल के नाबाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श आज ज्यादा लंबी साझेदारी नहीं बना पाए और जल्दी आउट हो गए। मिचेल मार्श अपने कल के स्कोर 181 में एक भी रन जोड़े बिना आउट हो गए। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ भी अपने कल के स्कोर में 10 रन और जोड़कर आउट हो गए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने 239 रनों की मैराथन पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेने 49 रन बनाकर नाबाद रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 662 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 259 रनों की बड़ी बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 4 रन के स्कोर पर ही मार्क स्टोनमैन के रूप में इंग्लिश टीम को पहला झटका लग गया। वहीं 29 रन के स्कोर पर अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान जो रूट भी 14 रन बनाकर चलते बने। हालांकि जेम्स विंस ने जरुर 55 रनों की संयमित पारी खेली लेकिन मिचेल स्टार्क ने एक बेहद ही खूबसूरत गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया। मिचेल स्टार्क ने उनको जो गेंद डाली उसे शायद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल पाता। हालांकि इसके बाद पहली पारी के शतकवीर डेविड मलान और जॉनी बेयर्स्टो ने और कोई झटका नहीं लगने दिया। कल खेल का पांचवा दिन है और अगर यहां से इंग्लैंड टीम को हार से बचना है तो मलान और बेयर्स्टो को पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी बेहतरीन साझेदारी करनी होगी। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड पहली पारी 403/10, दूसरी पारी 132/4 (जेम्स विंस 55, जोश हेजलवुड 23/2) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 662/9 (स्टीव स्मिथ 239, मिचेल मार्श 181, जेम्स एंडरसन 116/4)