AUSvENG: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 16 रन से हराया, सीरीज में ली 3-0 की अजेय बढ़त

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरे एकदिवसीय मैच में 16 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम मार्क स्टोइनिस के शानदार अर्धशतक के बावजूद 50 ओवर में 286 रन ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 45 रन तक उसने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स सस्ते में आउट हो गए। जेसन रॉय 19 और हेल्स महज 1 रन ही बना सके। हालांकि इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जॉनी बेयर्स्टो और जो रुट ने 45 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। 90 के स्कोर पर जॉनी बेयर्स्टो के आउट होने के बाद जो रुट भी 107 के स्कोर पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। 200 रन के भीतर इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और लेकिन 7वें विकेट के लिए जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने अविजित 113 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। जोस बटलर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए, उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वहीं क्रिस वोक्स 36 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 53 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 302 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 44 रन तक उसने दो विकेट गंवा दिए। डेविड वॉर्नर 8 और कैमरुन व्हाइट ने 17 रन बनाए। आरोन फिंच आज भी अच्छे लय में दिख रहे थे और सीरीज के अपने तीसरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 62 रन बनाने के बाद वो आदिल रशीद की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। कप्तान स्टीव स्मिथ भी आज अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन 45 रन बनाने के बाद वो भी आउट हो गए। हालांकि उनको आउट करार देने के लिए तीसरे अंपायर को काफी माथापच्ची करनी पड़ी और स्मिथ उससे खुश नजर नहीं आए। उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी संभल नहीं पाई। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर 56 और विकेटकीपर टिम पेने ने 35 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलकर जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मिचेल मार्श ने भी 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ इंग्लैंड सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है। सीरीज का चौथा मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 302/6 (जोस बटलर 100*, क्रिस वोक्स 53*, जोश हेजलवुड 58/2) ऑस्ट्रेलिया: 286/6 (आरोन फिंच 62, मार्कस स्टोइनिस 56, मार्क वुड 46/2)