3. शुरूआत में जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवाना
जब ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा तब भारतीय टीम की बेहद मजबूत बल्लेबाजी को देखकर सभी फैंस आश्वस्त थे कि भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 4 रन के स्कोर पर ही टीम के 3 दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में चलते बने। इसके बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान विराट कोहली अपनी पसंदीदा शॉट खेलते हुए महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट 4 रन के स्कोर पर गिरा। फिर बल्लेबाजी के लिए आए अंबाती रायडू भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
चौथे ओवर में ही महज 4 रन के स्कोर तक भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवा दिए, जिसमें कप्तान विराट कोहली का बेशकीमती विकेट भी था। इस वजह से बाकी बल्लेबाजों पर दबाव काफी बढ़ गया और पारी संभालने के लिए उन्हें काफी धीमी पारी खेलनी पड़ी और अंत में यही हार की मुख्य वजह बनी।