1.रोहित शर्मा को बाकी बल्लेबाजों का साथ ना मिलना
रोहित शर्मा ने इस मैच में 129 गेंद पर 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए। वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। जब तक वो क्रीज पर थे तब तक भारतीय टीम की जीत की उम्मीद बंधी हुई थी लेकिन 46वें ओवर में उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित हो गई।
रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया लेकिन अगर बाकी बल्लेबाजों को देखें तो महेंद्र सिंह धोनी (51 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। शिखर धवन, अंबाती रायडू, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी नाकाम रहे और रोहित शर्मा को किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। अगर इनमें से कोई एक भी बल्लेबाज उनके साथ आखिर तक खड़ा रहता और बड़े शॉट्स लगाता तो मैच का नतीजा भारत के पक्ष में हो सकता था।