ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेलने जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपने गेंदबाज चुने हैं। पोटिंग ने जो भारतीय गेंदबाज चुने हैं उसमें सबसे हैरान कर देने वाला नाम कुलदीप यादव का है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की जगह कुलदीप को खिलाए जाने को तरजीह दी है।
पोटिंग के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में वो कलाई वाले स्पिनरों के साथ जाएंगे और इसीलिए पहले टेस्ट मैच में अश्विन की जगह नहीं बनती है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में पोटिंग ने कहा कि मैं कुलदीप यादव के साथ जाउंगा। मुझे पता है कि अश्विन एक गेंदबाज के तौर पर क्या कर सकते हैं, वो काफी कसी हुई गेंदबाजी करने में सक्षम हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में वो कितने विकेट ले पाएंगे ये कहना मुश्किल है। खासकर पहले एडिलेड और उसके बाद पर्थ में जाना। यहां पर मैं लेग स्पिनर को खिलाउंगा।
वहीं पोटिंग ने जो भारतीय तेज गेंदबाज चुने हैं उनमें भुवनेश्रर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी के नाम शामिल हैं। उन्होंने इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को नहीं शामिल किया है। पोटिंग ने कहा कि शमी रिवर्स स्विंग काफी अच्छी कराते हैं और भुवनेश्वर कुमार नई गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी करते हैं और इसीलिए मैंने इन गेंदबाजों को चुना है.
गौरतलब है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया में जरूर टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी और इसके लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। अब देखना ये है कि पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें