भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा लेकिन अभी से ही पहले टेस्ट मैच की टीम को काफी चर्चा शुरु हो गई है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने अनुभव द्वारा पहले टेस्ट मैच के लिए टीम बता रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी अपनी भारतीय एकादश चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में रोहित शर्मा को नहीं शामिल किया है।
सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं रोहित शर्मा की बजाय पहले मैच में हनुमा विहारी को चुनुंगा, क्योंकि पिछला टेस्ट मैच जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था उसमें अर्धशतक लगाया था। इसलिए मैं विहारी को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करुंगा। इसके बाद मेरी टीम में दो स्पिनर और नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले दो गेंदबाज होंगे। हनुमा विहारी भी गेंदबाजी कर लेते हैं और एडिलेड में पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है।
वहीं गावस्कर ने ये भी कहा कि वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर मुरली विजय और पृथ्वी शॉ को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ काफी अच्छे फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ उन्होंने रन बनाए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वो वीरेंदर सहवाग की तरह हैं जो कि आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश करते हैं। इसके अलावा मुरली विजय का इंग्लैंड दौरा भले ही अच्छा ना रहा हो लेकिन वो काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि अगर के एल राहुल ने टी20 सीरीज में रन बनाए होते तो उन्हें टेस्ट टीम में खिलाए जाने की उम्मीद थी लेकिन वहां पर उनके बल्ले से रन नहीं निकले।
गौरतलब है पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय सलामी जोड़ी को लेकर काफी माथापच्ची चल रही है। पार्थिव पटेल भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में हैं और ऐसे में इस बात की चर्चा ज्यादा हो रही है कि पारी की शुरुआत कौन करेगा। वहीं देखना ये भी होगा कि रोहित शर्मा को पहले मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें