AUSvENG: ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला का पहला मैच आज ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में शुरु हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। डेविड मलान 28 और मोइन अली 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया और बेहतरीन 83 रनों की पारी खेली, वहीं मार्क स्टोनमैन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 53 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक और कप्तान जो रुट कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। आज के दिन में 80. 3 ओवरों का खेल हो पाया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 2 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। टीम की बल्लेबाजी का स्तंभ माने जाने वाले और अनुभवी एलिस्टेयर कुक 2 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता किया। हालांकि इसके बाद मार्क स्टोनमैन और जेम्स विंस ने 125 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबार लिया। विंस काफी अच्छे लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि वो अपना पहला शतक भी आज पूरा कर लेंगे लेकिन नाथन लियोन के एक बेहतरीन थ्रो पर वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उनका विकेट 145 रन के स्कोर पर गिरा और इसके बाद 10 रन और जोड़कर इंग्लैंड की टीम ने अपने कप्तान का विकेट गंवा दिया। जो रुट को पैट कमिंस ने पगबाधा आउट किया, पहले तो अंपायर ने कमिंस की अपील को नकार दिया लेकिन डीआरएस लेने के बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और रुट को 15 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पैट कमिंस 2 और मिचेल स्टार्क 1 विकेट ले चुके हैं।

कल खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द इंग्लिश पारी को समेटने की कोशिश करेगी, वहीं इंग्लैंड की पूरी उम्मीद अब मोइन अली और मलान की जोड़ी पर है। हालांकि इसके बाद जॉनी बेयर्स्टो को भी आना है जो कि काफी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 196/4 (जेम्स विंस 83, मार्क स्टोनमैन 53, पैट कमिंस 59/2)

Edited by Staff Editor