AUSvENG, पहला टेस्ट: स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त

ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 7 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है। मार्क स्टोनमैन 19 और जो रूट 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 4 विकेट पर 165 रनों से आगे खेलना शुरू किया और शॉन मार्श 51 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। उन्हें एंडरसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर कैच किया। इसके बाद हैंड्सकोम्ब 14 को एंडरसन ने पगबाधा आउट कर दिया लेकिन स्टीव स्मिथ ने अपना संयम बरकरार रखा। टिम पैन भी 13 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बेयरस्टो को कैच थमा कर पवेलियन चले गए।

लगातार विकेट गिरने के सिलसिले में मिचेल स्टार्क का नाम भी जुड़ गया और वे भी 6 रन के निजी स्कोर पर ब्रॉड का शिकार हो गए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 209 रन था। स्टीव स्मिथ ने कप्तान की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए एक छोर थामे रखा और शतकीय पारी खेली। स्मिथ का यह 21वां टेस्ट शतक था। स्मिथ ने 21 शतक 105 पारियों में बनाए हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर (110 पारियां) को पीछे छोड़ दिया है। शतक के बाद भी स्मिथ अंत तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान करते रहे। स्टीव स्मिथ ने अविजित 141 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 328 रनों पर समाप्त हुई। स्टुअर्ट ब्रॉड को 3, एंडरसन को 2 और मोइन अली को 2 विकेट मिले।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहे और ओपनर बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को 7 रन के निजी स्कोर पर हेजलवुड ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। इस समय इंग्लैंड का कुल स्कोर 11 रन था। इसके बाद जेम्स विन्स को भी 2 रन के निजी योग पर हेजलवुड ने स्मिथ के हाथों स्लिप में कैच कराया। मार्क स्टोनमैन और जो रूट ने दिन के बचे हुए ओवर खेलकर स्कोर 33/2 पहुँचाया। इंग्लैंड दूसरी पारी में अब ऑस्ट्रेलिया से 7 रन आगे है।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 302/10, 33/2

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 328/10

Edited by Staff Editor