AUSvENG, पहला टेस्ट: सलामी बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी की बदौलत जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतने से अब महज 56 रन दूर है। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारु टीम ने अभी तक बिना किसी नुकसान के 114 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अब महज 56 रन चाहिए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 60 और कैमरन बैनक्राफ्ट 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी आज 195 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लिश टीम के लिए कप्तान जो रुट ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कल के स्कोर 33/2 से आगे खेलते हुए इंग्लिश टीम को 62 के स्कोर पर आज तीसरा झटका लगा। स्टोनमैन 27 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, हालांकि मोइन अली के विकेट को लेकर कुछ विवाद हुआ लेकिन उनके आउट होते ही टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। उन्होंने 40 रन बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयर्स्टो ने 42 रनों की पारी खेली। इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 195 रनों के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए। एक विकेट पैट कमिंस के खाते में गया। इस तरह से पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला। डेविड वॉर्नर और बैनक्राफ्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अभी तक 114 रनों की अविजित साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह दिखा दी है। इंग्लैंड की टीम को छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए सलामी बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन भेजने की जरुरत थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कल खेल के आखिरी दिन 56 रन बचाना उसके लिए एकदम असंभव होगा। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाकर 26 रनों की मनोवैज्ञानिक बढ़त ली थी। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड- पहली पारी 302, दूसरी पारी 195 ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी 328, दूसरी पारी 114-0

Edited by Staff Editor