ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारु टीम ने सलामी बल्लेबाजों की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट ने पहले विकेट के लिए 173 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक आसान जीत दिला दी। वॉर्नर ने नाबाद 87 और कैमरन बैनक्राफ्ट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को पहली पारी में शानदार 141* रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाकर 26 रनों की मनौवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 141 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और वो अंत तक नाबाद रहे थे। उनके अलावा शॉन मार्श ने भी 51 रन बनाए थे, इसके अलावा पैट कमिंस ने भी 42 रनों की अहम पारी खेलकर कंगारु टीम को बढ़त दिलाने में मदद की थी। वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में पूरी तरह धराशायी हो गई। कप्तान जो रुट (51) और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो (42) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक दूसरी पारी में भी सस्ते में निपट गए और महज 7 रन ही बना पाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 195 रनों पर सिमट गई, इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। गेंदबाजों की बात करें तो मिचले स्टार्क ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट चटकाए। वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को मैच में कुल 4-4 विकेट मिले। श्रृंखला का दूसरा मैच 2 दिसंबर से खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड पहली पारी 302, दूसरी पारी 195 ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 328, दूसरी पारी 173/0 मैन ऑफ द् मैच- स्टीव स्मिथ (141*)