AUSvENG, पहला टेस्ट: शुरुआती झटकों के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के 302 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 165 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। कप्तान स्टीव स्मिथ 64 और शॉन मार्श 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं, दोनों ही बल्लेबाज अब तक 89 रन की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से 4 गेंदबाज 1-1 विकेट निकाल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कैमरन बेनक्राफ्ट महज 5 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उपकप्तान डेविड वॉर्नर से कंगारु टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन 26 रन बनाकर जेक बॉल की गेंद पर वो मलान को कैच थमा बैठे। महज 76 रनों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के 4 विकेट गिर चुके और वो मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन यहीं से कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। इसी बीच स्टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 148 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 64 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शॉन मार्श भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं और 7 चौकों की मदद से 44 रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली और जेक बॉल ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी आज 302 रनों पर खत्म हुई। कल के स्कोर 196/4 से आगे खेलते हुए इंग्लिश टीम 106 रन और जोड़कर ऑल आउट हो गई। जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए जबकि डेविड मलान ने 56 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टॉर्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए। अभी तक के मैच को देखें तो दोनों ही टीमें बराबरी का मुकाबला करती दिख रही हैं, ऐसे में कल का दिन काफी अहम रहने वाला है। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड पहली पारी 302 (जेम्स विंस 83, मिचेल स्टार्क 77/3, पैट कमिंस 85/3) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 165/4 (स्टीव स्मिथ 64*, शॉन मार्श 44*, स्टुअर्ट ब्रॉड 18/1)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now