AUSvENG: ग्लेन मैक्सवेल को एशेज टीम में शामिल किया गया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 23 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाले एशेज श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्हें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के कवर के तौर पर रखा गया है। अभ्यास के दौरान वॉर्नर को गर्दन में चोट लग गई थी और नेट्स में जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्हें थोड़ी दिक्कत हो रही थी। हालांकि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले मैच में वॉर्नर के खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ब्रिस्बेन में पत्रकारों को बताया कि चयनकर्ता वॉर्नर की चोट को लेकर पूरी सावधानी बरतना चाहते हैं। इसीलिए उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का विचार किया, ताकि अगर वॉर्नर को मैच से पहले कुछ दिक्कत हो तो वो खिलाड़ी उनकी जगह ले सके। स्मिथ ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पूरी उम्मीद है कि वॉर्नर पहला टेस्ट मैच खेलेंगे लेकिन हमने सावधानी बरतना ज्यादा बेहतर समझा, इसीलिए मैक्सवेल को टीम में शामिल किया गया है।

गौरतलब है नंबर 6 की पोजिशन के लिए ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम में चयन की दौड़ में शामिल थे, लेकिन शान मॉर्श को जगह मिलने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.07 की औसत से 339 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों को देखा जाए तो उनका प्रदर्शन इतना बढ़िया नहीं रहा है। भारत के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। इसी वजह से उन्हें एशेज टीम में भी जगह नहीं मिली। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 नवंबर से एशेज श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। ये मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।