ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम दो दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लेगी। यह मैच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ पर्थ के रिचर्डसन पार्क ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड टीम का चयन कर लिया गया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को टीम का कप्तान बनाया गया है। मोइन अली ने एशेज सीरीज में अभी तक औसतन प्रदर्शन किया है। उन्होंने खेले गए दो मैचों में अभी तक बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक केवल 2 ही विकेट अपने नाम किये हैं। एक ऑलराउंडर की भूमिका में एशेज में चयनित हुए अली का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है, इसलिए वह अभ्यास मैच खेल कर अपनी फॉर्म में बदलाव लाना चाहते हैं। एशेज सीरीज के एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 रनों से हरा दिया था। एडिलेड टेस्ट में मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम की तरफ से केवल मोइन अली इस अभ्यास मैच में हिस्सा ले रहे हैं। उनके अलावा एशेज सीरीज में शामिल किये गए 5 ख़िलाड़ी ( गैरी बेलेंस, बेन फोक्स, मैसन क्रेन, जेक बॉल और टॉम करन ) भी इस मैच में खेलते नजर आएंगे। साथ ही इंग्लैंड लायंस टीम से 6 खिलाड़ियों को इस अभ्यास मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड लायंस की टीम इस समय पर्थ में एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रही है। इस टीम से 6 खिलाड़ियों को इस अभ्यास मैच में शामिल किया गया है, जिसमें बेन डकेट, कीटन जेंनिंग्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, लियम लिविंगस्टोन और मार्क वुड शामिल हैं। बेन फोक्स इस अभ्यास मैच में विकेटकीपर के रूप में होंगे। ऑस्ट्रलियाई टीम ने एशेज के पहले 2 टेस्ट जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का तीसरा मैच पर्थ में खेला जाना है लेकिन उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ 9 और 10 दिसंबर को अभ्यास मैच खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम : मोइन अली ( कप्तान ), गैरी बेलेंस, बेन फोक्स ( विकेटकीपर ), मैसन क्रेन, जेक बॉल, टॉम करन, बेन डकेट, कीटन जेंनिंग्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, लियम लिविंगस्टोन और मार्क वुड।