एडिलेड में खेला जा रहा दूसरा एशेज टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। जीत के लिए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम को अभी जीत के लिए 178 रन और बनाने हैं, जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। कप्तान जो रुट 67 और नाइटवाचमैन क्रिस वोक्स 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क 2, नाथन लियोन और पैट कमिंस 1-1 विकेट अभी तक ले चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी आज 138 रनों पर सिमट गई। कल के स्कोर 53/4 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज भी अपने विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। कंगारु टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया। जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश पारी को जल्द ही समेट दिया। एंडरसन ने 5 और क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लिए। इस तरह से पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को मार्क स्टोनमैन और एलिस्टेयर कुक ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन वो इसे साझेदारी को ज्यादा लंबा नहीं ले जा सके। 53 रन के स्कोर पर कुक 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और ही जुड़ा था कि बेहतरीन लय में दिख रहे मार्क स्टोनमैन भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। 54 रन पर दो विकेट गिरने के बाद जो रुट और जेम्स विंस ने पारी को संभाला। लेकिन 91 रन के स्कोर जेम्स विंस भी 15 रन बनाकर आउट हो गए और खेल खत्म होने के कुछ देर पहले डेविल मलान भी पैट कमिंस की एक खूबसूरत गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर कप्तान जो रुट टिके रहे और वो अभी भी 67 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए अभी लंबा सफर तय करना है और कप्तान जो रुट क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में कल आखिरी दिन खेल और ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी, 442/8, दूसरी पारी 138 इंग्लैंड पहली पारी, 227, दूसरी पारी 176/4*