AUSvENG, दूसरा एशेज टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 120 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की ली बढ़त

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले गए दूसरे डे-नाइट एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 120 रनों से हरा दिया है। जीत के लिए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवे दिन अपनी दूसरी पारी में 233 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रुट ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से इंग्लैंड को लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए। पहली पारी में नाबाद 126 रनों की पारी खेलने वाले शॉन मार्श को मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इससे पहले इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 176/4 से आगे खेलना शुरु किया। इंग्लिश टीम को उम्मीद थी कि कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान जो रुट (67) टीम को हार से बचा लेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े क्रिस वोक्स आउट हो गए। 176 के स्कोर पर ही इंग्लैंड को पांचवा झटका लग गया और उनके दिन की शुरुआत बेहद खराब तरीके से हुई। इसके बाद 177 रन पर कप्तान जो रुट भी हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। वो भी अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा। मोइन अली के आउट होने के बाद इंग्लैंड की बची-खुची उम्मीदें भी धूमिल हो गई। हालांकि विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने जरुर 36 रनों की पारी खेली लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनको बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिला दी। स्टार्क ने मैच कुल मिलाकर 8 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटके। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 442 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई थी। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में महज 138 रन ही बना पाया था लेकिन पहली पारी के बढ़त के आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन मिचेल स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 233 रनों पर ऑल आउट हो गई। सीरीज का तीसरा मैच पर्थ में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 442/8, दूसरी पारी 138 इंग्लैंड पहली पारी 227, दूसरी पारी 233 मैन ऑफ द् मैच- शॉन मार्श