AUSvENG, दूसरा एशेज टेस्ट: शॉन मार्श के बेहतरीन शतक की बदौलत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

एडिलेड में खेले जा रहे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 442/8 रन बनाए। शॉन मार्श ने नाबाद 126 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक 11 रन और जेम्स विंस बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। मिचेल स्टार्क ने मार्क स्टोनमैन को आउट कर कंगारु टीम को पहली सफलता दिलाई। इंग्लैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 413 रन पीछे है। बारिश की वजह से खेल को पहले रोकना पड़ा, कल भी बारिश के ही कारण पूरे ओवर का खेल नहीं हो पाया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने कल के स्कोर 209/4 से आगे खेलना शुरु किया, लेकिन बिना कोई और रन जोड़े कंगारु टीम ने जल्द ही अपना 5वां विकेट गंवा दिया। 36 रन बनाकर खेल रहे पीटर हैंड्सकोम्ब को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पगबाधा आउट कर इंग्लैंड टीम के दिन की शुरुआत काफी अच्छी कराई। इसके बाद 294 के स्कोर विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेने भी 57 रन बनाकर चलते बने। 311 रनों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन यहीं से शॉन मार्श (126*) और पैट कमिंस (44) ने 8वें विकेट के लिए 99 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ ले गए। शॉन मार्श ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर कंगारु टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया और अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक पूरा किया। 442 के जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन 18 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। उस समय इंग्लिश टीम का स्कोर 29 रन था, इसके बाद बारिश आने की वजह से आगे का खेल नहीं हो पाया और इंग्लैंड की टीम का स्कोर अभी भी 29 रन ही है। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी, 442/8 (शॉन मार्श 126*, टिम पेने 57, उस्मान ख्वाजा 53, क्रेग ओवरटन 105/3) इंग्लैंड पहली पारी, 29/1 (एलिस्टेयर कुक 11*, मिचेल स्टार्क 13/1)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now