पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को सस्ते में समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की भी दूसरी पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 227 रनों पर ऑल आउट कर 215 रनों की बड़ी बढ़त ली थी, लेकिन दूसरी पारी में कंगारू टीम की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने महज 53 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने कल के स्कोर 29/1 से आज आगे खेलना शुरु किया। लेकिन स्कोर बोर्ड में 2 रन और ही जुड़े थे कि हेजलवुड की गेंद पर जेम्स विंस विकेटकीपर टिम पेने को कैच थमा बैठे। इसके बाद 50 रन के स्कोर पर टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और कप्तान जो रूट भी महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक 80 के स्कोर पर 37 रन बनाकर आउट हुए। 142 रनों तक इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके थे और यहां से 150 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन क्रेग ओवरटन (41*) और क्रिस वोक्स (36) ने 8वें विकेट के लिए शानदार 66 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इस साझेदारी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तोड़ा, जिन्होंने वोक्स को एक शॉर्ट पिच गेंद पर आउट किया। इसके बाद इंग्लैंड की पूरी पारी 227 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 4 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। बड़ी बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। महज 5 रन के स्कोर पर ही कैमरन बैनक्राफ्ट के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ 6 रन, डेविड वॉर्नर 14 रन, और उस्मान ख्वाजा 20 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन अब तक 2-2 विकेट चटका चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 268 रनों की हो गई है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक पीटर हैंड्सकोम्ब 3 रन और नाइटवाचमैन नाथन लियोन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। कल खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य देना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड की टीम कंगारु टीम को सस्ते में समेटने की कोशिश करेगी। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड पहली पारी 227 ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 442, दूसरी पारी 53/4*