ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के समय 3 विकेट खोकर 203 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ 92 और शॉन मार्श 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 200 रन पीछे है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 403 रन बनाए थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने आज ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए। कल के स्कोर 305/4 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 98 रन और जोड़कर 403 रनों पर ऑल आउट हो गई। आज के दिन का पहला विकेट डेविड मलान के रुप में गिरा वो 140 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। 368 पर 5वां विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 35 रन जोड़कर गंवा दिए। हालांकि इसी बीच जॉनी बेयर्स्टो ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने आउट होने से पहले 119 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 91 रन देकर 4 और जोश हेजलवुड ने 92 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 2 विकेट पैट कमिंस और 1 विकेट नाथन लियोन ने लिया। इंग्लैंड के 403 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 44 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 22 रन बनाकर क्रेग ओवर्टन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 55 के स्कोर पर कैमरन बैनक्राफ्ट के रुप में कंगारू टीम को दूसरा झटका लगा। ओवर्टन ने ही बैनक्राफ्ट को भी आउट किया। 2 विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उस्मान खवाजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। उस्मान खवाजा 50 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। हालांकि कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर तेजी से रन बना रहे थे और उन्होंने आज अपना अर्धशतक भी पूरा किया। स्मिथ 122 गेंदों पर 92 रन बनाकर क्रीज पर हैं और कल उनके पास अपना 22वां टेस्ट शतक पूरा करने का सुनहरा मौका है। इंग्लैंड के लिए ओवर्टन अब तक 2 विकेट चटका चुके हैं। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड पहली पारी 403 (डेविड मलान 140, जॉनी बेयर्स्टो 119, मिचेल स्टार्क 91/4) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 203/3 (स्टीव स्मिथ 92*, क्रेग ओवर्टन 46/2)