AUSvENG, तीसरा एशेज टेस्ट, तीसरा दिन: स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ली बड़ी बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट मैच में बड़ी बढ़त ले ली है। आज खेल के तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 549 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार दोहरा शतक लगाया और वो 229 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जबकि मिचेल मार्श ने भी अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा और वो भी 181 रन बनाकर नाबाद हैं। कल उनके पास भी दोहरा शतक पूरा करने का मौका होगा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 403 रन बनाए थे, इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 146 रन की बढ़त बना ली है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 203/3 से आगे खेलते हुए पहले ही सत्र में शॉन मार्श का विकेट गंवा दिया। मार्श 28 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने। 248 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को ये झटका लगा, लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने और कोई झटका नहीं लगने दिया। कप्तान स्मिथ कल 92 रन बनाकर नाबाद थे और आज उन्होंने सबसे पहले अपना शतक पूरा किया, इसके बाद दोहरा शतक भी बनाया। वहीं दूसरी तरफ मिचेल मार्श ने भी अपने कप्तान का साथ बखूबी दिया और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जडा। मिचेल मार्श ने तेज बल्लेबाजी करते हुए आकर्षक शॉट लगाए। वो अभी 234 गेंद पर 181 रन बनाकर नाबाद हैं, अभी तक वो 29 चौके लगा चुके हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज पांचवे विकेट के लिए अभी तक 301 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली के अलावा कोई भी गेंदबाज आज प्रभाव नहीं छोड़ पाया। स्मिथ और मार्श ने आज पूरे दिन काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 146 रनों की हो गई है। अब देखना ये है कि कल खेल के चौथे दिन कंगारु टीम कितने रन बनाकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करती है। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड पहली पारी 403 (डेविड मलान 140, जॉनी बेयर्स्टो 119, मिचेल स्टार्क 91/4) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 549/4 (स्टीव स्मिथ 229* मिचेल मार्श 181*)

Edited by Staff Editor