AUSvENG: डेविड वॉर्नर का शानदार शतक, चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर

मेलबर्न में आज से चौथा बॉक्सिंग डे एशेज टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शानदार शतक की मदद से 244/3 का स्कोर बना लिया है। डेविड वॉर्नर ने अपना 21वां टेस्ट लगाया और 103 रनों की पारी खेली। स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 65 और शॉन मार्श 31 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड के लिए टॉम करन ने अपना डेब्यू किया और टेस्ट खेलने वाले 682वें इंग्लिश खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए कैमरन बैन्क्रोफ्ट के साथ 122 रन जोड़े। लंच के समय स्कोर 102/0 और दूसरे सत्र में बैन्क्रोफ्ट 26 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने लंच के बाद शतक लगाया लेकिन कुछ देर बाद उन्हें भी आउट होना पड़ा। हालाँकि वॉर्नर 99 के स्कोर पर ही आउट हो गए थे, लेकिन टॉम करन के नो बॉल के कारण उन्हें जीवनदान मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। चाय के बाद उस्मान खवाज़ा भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 160/3 हो गया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने टीम को पहले दिन कोई झटका नहीं लगने दिया और चौथे विकेट के लिए फ़िलहाल अविजित 84 रन जोड़ चुके हैं। स्मिथ ने अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया और सीरीज में तीसरे शतक की ओर अग्रसर हैं। दूसरी तरफ शॉन मार्श का भी बढ़िया फॉर्म जारी है। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया है। कल ऑस्ट्रेलिया की निगाहें 400 का स्कोर पार करने पर होगी, वहीं अगर इंग्लैंड को इस टेस्ट में कोई चुनौती पेश करनी तो उन्हें मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करना होगा। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फ़िलहाल एशेज में 3-0 की बढ़त ले रखी है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 244/3 (डेविड वॉर्नर 103, स्टीव स्मिथ 65*, स्टुअर्ट ब्रॉड 1/41)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now