मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के चौथे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ 25 और डेविड वॉर्नर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 61 रन पीछे है। बारिश की वजह से आज पूरे दिन में सिर्फ 44 ओवरों का खेल हो पाया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी आज 491 रनों पर समाप्त हुई। पैट कमिंस ने आज दिन की पहली ही गेंद पर जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। एलिस्टेयर कुक 244 रन बनाकर दूसरे छोर पर नाबाद खड़े रहे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए थे और इस तरह से इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 164 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में लंच से पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट निकालकर अच्छी शुरुआत की। कैमरन बैनक्राफ्ट 27 और उस्मान ख्वाजा 11 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 38 रन जोड़ लिए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। स्टीव स्मिथ 67 गेंदों पर दो चौके की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे हैं तो डेविड वॉर्नर 140 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स अब तक 1-1 विकेट चटका चुके हैं। इंग्लैंड की टीम इस मैच में अच्छी स्थिति में दिख रही है ऐसे में वो यही उम्मीद करेगी कि खेल के अंतिम दिन बारिश ना हो और पूरे दिन का खेल हो सके। इस मैच में एलिस्टेयर कुक ने कई रिकॉर्ड तोड़े वो सलामी बल्लेबाजी के लिए आए और अंत तक नाबाद रहे। ऐसा करने वाले वो इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले 1997 में माइक एथर्टन ने ये कारनामा किया था। वहीं मेलबर्न में मेहमान टीम के किसी बल्लेबाज द्वारा उन्होंने सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स के नाम था जिन्होंने 208 रन बनाए थे लेकिन कुक ने 244 रन बनाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 327/10 (वॉर्नर 103, ब्रॉड 51/4)