ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया एशेज सीरीज का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। खेल के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और बेहतरीन शतक लगाया और मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। पांचवे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 263/4 रहा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 327 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में एलिस्टेयर कुक के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत 491 रनों का स्कोर खड़ा किया था। एलिस्टेयर कुक को उनकी 244 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने कल के स्कोर 103/2 से आगे खेलना शुरु किया। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने आज पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ठोस शुरुआत दी। लेकिन लंच से पहले इंग्लैंड ने दो विकेट जल्दी-जल्दी निकालकर मैच में वापसी की और अपनी जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। 172 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर 86 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जेम्स विंस के हाथों कैच करवाया। स्कोर बोर्ड में 6 रन और ही जुड़े थे कि शॉन मार्श 4 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए। यहां से इंग्लैंड को जीत की संभावना नजर आने लगी थी लेकिन स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने बेहतरीन साझेदारी कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 85 रनों की अविजित साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा लिया। स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जड़ा और वो 102 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि मिचेल मार्श 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड की टीम इस मैच में अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन चौथे दिन बारिश की वजह से सिर्फ 44 ओवरों का खेल हो पाया वहीं पांचवे दिन स्टीव स्मिथ के शतक ने इंग्लैंड को इस दौरे पर पहली जीत से दूर कर दिया। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 327/10 (वॉर्नर 103, ब्रॉड 51/4)