AUSvENG: एलिस्टेयर कुक के शानदार शतक की बदौलत अच्छी स्थिति में इंग्लैंड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने इस दौरे पर अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतक लगाया। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं। एलिस्टेयर कुक 104 और कप्तान जो रूट 49 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 135 रन पीछे है। कुक और रुट अभी तक तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी आज 327 रनों पर समाप्त हुई। कल के स्कोर 244/3 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी जल्द ही सिमट गई। कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान स्टीव स्मिथ आज अपने स्कोर में 11 रन और जोड़कर 76 रन बनाकर आउट हो गए। 260 रनों पर उनका विकेट गिरने के बाद शॉन मार्श ने पारी को संभाला। शॉन मार्श ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन 316 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी सिमट गई। अपने आखिरी 4 विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 9 रन जोड़कर गंवा दिए। इस तरह से पूरी टीम 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्टुअर्ट ब्राड ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, वहीं जेम्स एंडरसन ने भी 3 विकेट लिया। इंग्लैंड टीम के लिए एलिस्टेयर कुक और मार्क स्टोनमैन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। स्टोनमैन 15 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें नाथन लियोन ने अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा। इसके बाद जेम्स विंस भी 80 के स्कोर पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि यहां से कप्तान जो रूट ने अनुभवी एलिस्टेयर कुक के साथ मिलकर अपनी टीम के और कोई झटका नहीं लगने दिया। इसी बीच कुक ने अपना 32वां टेस्ट शतक पूरा किया। हालांकि इस दौरान उनको एक जीवनदान भी मिला, जब स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 327/10 ( डेविड वॉर्नर 103, स्टीव स्मिथ 76, स्टुअर्ट ब्रॉड 51/4) इंग्लैंड पहली पारी: 192/2 (एलिस्टेयर कुक 103*, जोश हेजलवुड 39/1)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications