भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी है और इसी वजह से उनके हौंसले बुलंद होंगे। भारतीय टीम चाहेगी कि सिडनी में होने वाले इस दूसरे टी20 मुकाबले को भी जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए।
भारतीय टीम वनडे सीरीज हार चुकी है और ऐसे में टीम की कोशिश यही रहेगी कि वो टी20 श्रृंखला जरुर अपने नाम करें। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में कोई भी टीम ये नहीं चाहेगी कि वो श्रृखंला हारकर इस बड़ी टेस्ट सीरीज में जाए। अगर आप कोई सीरीज जीतकर किसी दूसरी श्रृंखला में जाते हैं तो फिर उससे आपका आत्मिश्वास काफी बढ़ जाता है। भारतीय टीम ने शानदार तरीके से पहला टी20 जीता था और लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें: AUS vs IND - चोटिल एश्टन एगर की जगह नाथन लियोन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
आमतौर पर जब कोई टीम जीतती है तो फिर अगले मैच के लिए वो अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करती है। हालांकि भारतीय टीम को दो बदलाव जरुर करने पड़ सकते हैं। इसमें से एक बदलाव तो मजबूरन होगा। तो आइए जानते हैं वो कौन से 2 बदलाव हैं जो भारतीय टीम दूसरे टी20 के लिए कर सकती है।
दो बदलाव जो दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
2.मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह
दूसरे टी20 मुकाबले में मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद शमी ने वनडे मुकाबले भी खेले थे और इसके बाद 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी वो टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उन्हें आराम देकर जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है।
शमी पहले टी20 में लय में भी नहीं दिखाई दिए थे और टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले उन्हें थोड़ा वक्त मिले।
ये भी पढ़ें: टी-20 के 3 ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी जिनको कम करके आंका गया