#1 रविंंद्र जडेजा
एक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी का बोलबाला था, लेकिन साल 2017 से ही इस जोड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इनकी जगह कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है। टीम मैनेजमेंट विश्व कप के लिए पहला दांव कुलदीप यादव और चहल पर लगाना चाहेगी, लेकिन इंग्लैंड की पिचों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को एक और अनुभवी स्पिनर की भी दरकार होगी।
ऐसे में जडेजा का नाम सबसे आगे है, लेकिन भारतीय टीम के लिए विश्व कप 2019 की टीम में जगह बना पाना जडेजा के लिए टेढ़ी खीर से कम नहीं है। जडेजा को विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी होगी और ऐसा तभी मुमकिन है जब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। अगर जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर शानदार गेंदबाजी कर पाते हैं तो विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर सकेंगे।